भारत सरकार मुंबई विस्फोटों में घायल हुए लोगों को पर्याप्त सहायता मुहैया कराएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 14 जुलाई को मुंबई में घायलों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि विस्फोटों के बाद केन्द्रीय व राज्य सरकार अच्छा सहयोग कर रही हैं। अब फौरी काम हमलावरों को पकड़कर सज़ा देने का होगा। उन्होंने एक बार फिर विस्फोटों में हताहत होने वालों व उनके परिजनों को संवेदना दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
बताया जाता है कि केन्द्र सरकार ने हर मृतक के परिजनों व घायलों को क्रमशः 2 लाख व 1 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।
(ललिता)