चीन-पाक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन-पाक मीडिया सहयोग संगोष्ठी 14 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुई। इसका आयोजन चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो व चीन स्थित पाक दूतावास द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में चीन स्थित पाक राजदूत मसूद खान ने कहा कि पाक मीडिया चीनी मीडिया के साथ न सिर्फ परंपरागत क्षेत्रों में, बल्कि नए मीडिया क्षेत्रों में और घनिष्ठ सहयोग करने की प्रतीक्षा में है। आशा है कि दोनों के बीच दीर्घकालन आवाजाही व्यवस्था स्थापित होगी, ताकि रणनीतिक साझेदारी और आगे बढ़ सके।
पाक मीडिया के प्रतिनिधिमंडल के नेता मोम्मद इकबाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच समझ मजबूत करने में मीडिया संस्थापनों के बीच सहयोग की सक्रिय भूमिका है। आशा है कि भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां आयोजित होती रहेंगी।
(ललिता)