चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष पेदमा छुंगलीन ने 15 जुलाई को संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि आज का तिब्बत इतिहास में सबसे अच्छे विकास के दौर में है, जिसमें आर्थिक विकास, जन जीवन का सुधार व सांस्कृतिक समृद्धि शामिल है। वहां समाज स्थिर है और जनता सुखमय जीवन बिता रही है।
पेदमा छुंगलीन ने कहा कि इधर के वर्षों में तिब्बत की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी व सरकार ने जन जीवन में सुधार के लिए तिब्बत का महत्वपूर्ण कार्य माना, तेज़ी से किसानों व चरवाहों की आवास परियोजनाएं कार्यान्वित की, किसानों व चरवाहों के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दी और ग्रामीण व चरवाही क्षेत्रों में मुफ़्त चिकित्सक गारंटी नीति लागू की । पिछले पांच वर्षों में तिब्बत सरकार ने 17 अरब से ज़्यादा युआन देकर 14 लाख से ज़्यादा किसानों को सुरक्षित घर मुहैया कराए। वृद्ध बीमा, चिकित्सा बीमा, बेरोजगार बीमा आदि शहरी व ग्रामीण लोगों को लाभ देने वाली सामाजिक गारंटी व्यवस्था की स्थापना हो चुकी है। इसके अलावा, सरकार ने लगभग 1 अरब युआन खर्च कर तिब्बत के 20 से ज़्यादा महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत की।
पेटमा छुंगलीन ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में तिब्बत जन जीवन सुधारने में प्रयासरत रहेगा और यथार्थ रूप से किसानों व चरवाहों की आय में इजाफा करेगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक गारंटी में और अधिक राशि खर्च की जाएगी।
(श्याओयांग)