अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के छोटे भाई के मारे जाने पर चीन आश्चर्यचकित है। चीन ने उनके परिजनों के प्रति शोक व संवेदना व्यक्त की है। मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में चीन को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में जल्द ही शांति व स्थिरता बहाल होगी।
गौरतलब है कि अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के छोटे भाई, कंधार प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष अहमद वली करजई 12 जुलाई की सुबह अपने निवास पर मारे गए। तालिबान ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है।