मुंबई में हुए आतंकी विस्फोटों की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। भारतीय गृह मंत्री चिदंबरम ने 14 जुलाई को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि बम में रिमोट कंट्रोल की बजाय विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग किया गया था। सिर्फ 8 या 10 मिनट के दौरान तीन विस्फोट हुए, इससे जाहिर होता कि ये आतंकवादी हमले थे।
उन्होंने कहा कि विस्फोट विदेशियों या यात्रियों को निशाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि भारत की एकता व समृद्धि को नुकसान पहुंचाने के लिए किए गए।
महाराष्ट्र सरकार ने हर मृतक के परिजनों व घालयों को क्रमशः 5 लाख व 50 हजार रुपए का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।
(ललिता)