भारतीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने 13 तारीख की रात को कहा कि उसी दिन मुंबई में हुए तीन विस्फोट आतंकवादी हमले हैं।
चिदम्बरम ने कहा कि आतंकवादी हमलों को रोकने के लिये मुंबई में चेतावनी स्तर सब से उच्च स्तर पर कर दिया गया है। अभी तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की घोषणा नहीं की है। गृहमंत्रालय के अधीन विशेष आतंकवाद विरोधी विभाग व संबंधित अधिकारी समय पर घटनास्थल पहुंच गए हैं।
स्थानीय सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी, महाराष्ट्र प्रदेश के प्रमुख मंत्री पृथ्वीराज चव्हान ने कहा कि स्थानीय अस्पताल में काफ़ी तैयारी की गयी है। 20 एम्बुलेंसों द्वारा सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही उन्होंने जनता से संयम रखकर चिकित्सा व चेतावनी कार्य में सरकार की सहायता करने की अपील की।
भारतीय प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह ने उसी रात चिदम्बरम व चव्हान आदि नेताओं के साथ दिल्ली में एक आपात सुरक्षा बैठक की।(चंद्रिमा)