भारत के मुंबई में 13 जुलाई की रात को सिलसिले बम विस्फ़ोट हमला हुआ। आम भारतीय लोग टविट्टर माइक्रोब्लाग आदि सोशल नेटवर्क साईट के ज़रिए अपनी अनुभूति व्यक्त कर रहे हैं और एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। इसके साथ-साथ भारतीय नेटिजनों ने विस्फ़ोट होने के बाद शीघ्र ही "मुंबई के लोग एक होंगे "नामक वेबसाइट बनाई इस पर मरने वालों और घायलों के नाम आदि की जानकारी दे कर लोगों की सहायता कर रहे हैं।
इसके अलावा मुंबई स्थित फिल्मी उद्योग ने घोषणा की है कि विस्फ़ोट में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिये वर्तमान से कुछ दिन तक सभी बड़े कला प्रदर्शन रोके जाएंगे। साथ ही उन्होंने कुछ कलाकारों द्वारा पैसा जुटाने की योजना भी बनाई है।
(रमेश)