भारत के मुंबई में 13 तारीख की रात को एक साथ तीन बम विस्फोट हुए। भारत ,पाकिस्तान व अमरीका आदि देशों के नेताओं ने तुरंत बयान जारी करते हुए इन आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की।
भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर कहा वे इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और केंद्रीय सरकार मुंबई को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता से संयम रखने व एकजुट होकर इस समस्या का सामना करने की अपील की।
पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी व प्रधान मंत्री युसुफ़ रजा गिलानी ने भी तुरंत बयान जारी किया। उन्होंने विदेश मंत्रालय के माध्यम से कहा ,पाक सरकार व जनता की ओर से हम मुंबई में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। इसके अलावा , जरदारी व गिलानी ने विभिन्न तरीकों से भारतीय नेताओं को अपना संवेदना संदेश पहुंचाया।
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी इन हमलों की कड़ी निंदा की और इन हमलों में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा ,आतंकवाद के विरोध में अमरीका हमेशा भारतीय जनता के साथ है।
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी टी.वी पर कहा ,उनकी अगले सप्ताह नयी दिल्ली की यात्रा की योजना इस से प्रभावित नहीं होगी। अमरीका व भारत के बीच दूसरे दौर की वार्ता में दोनों पक्ष आतंकी हमलों का सामना करने के बारे में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
अंजली