चीन व पाक मीडिया की सिंधु नदी यात्रा नामक संयुक्त सीमा-पार साक्षात्कार कार्यक्रम की न्यूज़ ब्रीफिंग 13 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुई। इसका आयोजन चीन-पाक राजनयिक संबंध स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर सरकारी आवाजाही प्रोग्राम के तहत किया गया था।
इस ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्रालय, चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय, चीनी राष्ट्रीय रेडियो, फिल्म व टेलीविजन प्राधिकरण, पाक सूचना एवं प्रेस मंत्रालय और चीन स्थित पाक दूतावास के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग, जनता के बीच आपसी समझ गहरी करने में इस गतिविधि की अहम भूमिका रही है।
इस साल चीन व पाकिस्तान की राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है और चीन-पाकिस्तान मैत्री वर्ष भी है। सीआरआई ने पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास और चीन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के साथ संयुक्त रूप से यह साक्षात्कार गतिविधि आयोजित की, जो चीन-पाक मैत्री वर्ष की सरकारी आवाजाही गतिविधियों में भी शामिल है।
(दिनेश)