चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 12 जुलाई को भारत स्थित चीनी दूतावास में भारतीय विद्वानों के साथ खुल कर एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया।
संगोष्ठी में चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शासन करने में सीपीसी का प्रतिनिधित्व बढ़ाने आदि सवालों पर भारतीय विद्वानों के साथ विचार-विमर्श किया। चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि अपनी स्थापना की 90वीं वर्षगांठ पर सीपीसी अपने अनुभव बांटते हुए समाजवादी विकास के स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रास्ते पर कायम रहेगी और चीनी विशेषता वाले समाजवाद का निर्माण करती रहेगी। भारत स्थित चीनी राजदूत चांग येन ने संगोष्ठी में भाग लिया।
(ललिता)