भारत के जोश वेबसाईट ने 12 तारीख को एक रिपोर्ट में लिखा है कि उसी दिन विदेशी पत्रिका `फार्च्युन `के द्वारा घोषित दुनिया की 500 दिग्गज कंपनियों में 8 भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं।
फॉर्च्युन-500 की सूची में भारतीय कंपनी इंडियन ऑयल 98वें स्थान के साथ 8 भारतीय कंपनियों में सबसे आगे है जबकि मुकेश अंबानी की 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' 134वें स्थान पर है। इसी के साथ 'भारत पेट्रोलियम' को 271वां और 'एसबीआई' को 291वां, 'हिंदुस्तान पेट्रिलियम' 335वां, 'टाटा मोटर्स' को 358वां, 'ओएनजीसी' को 360वां और 'टाटा स्टील' को 369वां स्थान मिला है।
फॉर्च्युन-500 के साल 2011 की इस सूची में अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट फिर से नंबर एक पर है।