भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 12 तारीख को अपने मंत्रिमंडल का फेरबदल कर कई नये मंत्रियों की नियुक्ति की।कांग्रेस ने अपनी नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की छवि सुधारने के लिए मंत्रिमंडल में आठ नये चहरों को शामिल कराकर सात मंत्रियों को हटा दिया।लेकिन विदेश मंत्री , रक्षा मंत्री , गृह मंत्री तथा वित्त मंत्री के पदों में फेरबदल नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विभागों के बंटवारे के प्रति कहा कि फेरबदल के बाद कुछ असंतोष होता है, लेकिन हम ने देशहित में बेहतर फैसला किया है। और सरकार का यह फेरबदल वर्ष 2014 के चुनावों से पहले का अंतिम फेरबदल है।यह पूछे जाने पर कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को सरकार में क्यों नहीं शामिल किया गया , तब प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से सरकार में शिरकत होने के लिए कई बार कहा है , पर उन्होंने पार्टी में रहकर काम करने और अधिक योगदान करने की रुचि जताई।
गौरतलब है कि मई में ममता बनर्जी ने पश्चिमी बंगाल का चुनाव जीतकर रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था, तभी से यह पद रिक्त पड़ा रहा। इस बार तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्री बनाया गया है। वह पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थे।