अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ़) की प्रमुख सुश्री क्रिस्टिन लागार्ड ने 12 तारीख को एलान किया कि वे इस संस्था के प्रमुख के विशेष सलाहकार चू मिंग को उपप्रमुख के पद पर नियुक्त करने की पेशकश कर चुकी है।आईएमएफ़ के उपप्रमुखों का यह चौथा पद है।
सुश्री लागार्ड ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि चू मिंग सरकारी व अंतर्राष्ट्रीय नीति-निर्णय एवं वित्तीय बाजार से जुड़े काम में बहुत अनुभवी हैं और कुशल प्रबंध,
संपर्क-निर्माण एवं कोष संबंधी व्यवस्था में भी निपुर्ण हैं।अगर इस पेशकश को अनुमोदित किया गया,तो चू मिंग आगामी 26 जुलाई को आईएमएफ़ के उपप्रमुख के रूप में काम करना शुरू करेंगे और अन्य 3 उपप्रमुखों के साथ मिलकर प्रमुख को काम में समर्थन देंगे।
उल्लेखनीय है कि आईएमएफ़ में आने से पूर्व चू मिंग चीनी जन बैंक के उप महानिदेशक रहे।आईएमएफ़ के नियमों के अनुसार संस्था के प्रमुख को उपप्रमुख की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी है,लेकिन नियु्क्ति तभी प्रभावी होगी,जब इसे निदेशक-मंडल का समर्थन मिलता है।