अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के छोटे भाई,कंधार प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष अहमद वली करजई 12 तारीख की सुबह अपने निवास पर मारे गए।
अफगान खुफ़िया संस्था के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि वली करजई की अपने एक सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है।इस गार्ड ने उन की बात से बहुत नाराज होकर उन पर गोली चलाई।अभी तक अफगान तालिबान ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।


Thursday Aug 21th 2025 








• 



