Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान के प्रति अमेरिका की नीति में बदलाव नहीं
2011-07-12 19:02:01

अमेरिका ने पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने पर रोक लगा दी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान के प्रति अमेरिका की नीति में कोई बदलाव आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 11 जुलाई को यह बात कही।

हिलेरी ने यूरोपीय संघ की कूटनीति व सुरक्षा प्रभारी कैथरीन एश्टन के साथ संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में यह कहा। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि अमेरिका व भागीदार देशों के बीच संबंध सहयोग के आधार पर हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रति राहत राशि पर रोक लगा दी, लेकिन अमेरिका की नीति में बदलाव नहीं आया है। बल्कि पाकिस्तान को यह बताया जा रहा है कि दोनों देशों के भागीदारी संबंध दोनों के सहयोग स्तर पर निर्भर हैं। अमेरिका हमेशा यह रूख निभाता आया है।

ओबामा सरकार ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर की सैन्य राहत राशि पर रोक लगा दी थी, माना जा रहा है कि अमेरिका पाकिस्तान से खुश नहीं है, क्योंकि हाल में पाकिस्तान ने कई कदम उठाए जिनसे दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है। इन कदमों में पाकिस्तान में अमेरिकी सैन्य प्रशिक्षकों की संख्या कम करना और अमेरिका से पाकिस्तान जाने वाले व्यक्तियों की वीज़ा नीति में परिवर्तन शामिल है।

पाकिस्तान वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की राहत राशि के बिना वर्ष 2010 से 2011 तक पाकिस्तान का वित्तीय घाटा जीडीपी का 5.3 प्रतिशत तक बढ़ेगा।

(दिनेश)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040