भारत के उत्तर-पूर्वी प्रांत असम में 10 तारीख की रात को संदिग्ध बम विस्फोट से एक रेलगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना 10 तारीख की रात को लगभग साढ़े आठ बजे घटित हुई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात आतंकी तत्वों के द्वारा रेल की पटरी पर लगाए गये बम से विस्फोट किया गया। विस्फोट से रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये, जिससे लगभग 100 यात्री घायल हुए। इनमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बतायी गई है।
कुछ स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी राहत और बचाव कार्य शुरू कर चुका है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के मुताबित घटना की छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही पता लगा लेगी कि यह घटना सरकार विरोधि तत्वों के द्वारा की गई है या नहीं।