अमरीकी हाइट हाउस के कार्यालय के प्रमुख विल्लियम डेली ने 10 जुलाई को कहा कि अमरीका पाकिस्तान को दी जाने वाली अपनी सैन्य सहायता को आंशिक रूप से रोकेगा।
डेली ने अमरीकन ब्रोडक्सटिंग कंपनी के एक टी.वी कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान ने जो कुछ कदम उठाए हैं,उनसे अमरीका के ऐसा करने की वजह बन गई है।उनका कहना है कि अमरीका और पाकिस्तान के संबंध जटिल और मुश्किल हैं,लेकिन भविष्य में इन्हें पुनःसामान्य बनाना जरूरी है।
`दे न्यूयार्क टाइम्स`में रविवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सैन्य प्रशिक्षकों को निष्कासित करने के लिए पाकिस्तान को सजा देने और सशस्त्र तत्वों पर प्रहार में तेजी लाने के लिए पाक सेना पर दबाव बनाने के उद्देश्य से ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को कोई 80 करोड़ अमरीकी डाँलर की सैन्य सहायता को रोकने का फैसला लिया है।
वर्तमान काल में अमरीका की ओर से हर साल पाकिस्तान को लगभग 2 अरब डाँलर की फौजी सहायता दी जाती है।