जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने 10 जुलाई को सुबह देश में आए भूकंप की रिक्टर 7 तीव्रता तक बढ़ाई दी और इवाटे केन आदि प्रशांत आदि समुद्र तटीय क्षेत्रों में सूनामी चेतावनी निरस्त की।
बताया जाता है कि 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर पूर्वी जापान के समुद्र क्षेत्र में भूकंप आया, जिसका केंद्र स्थल मियाकी केन से 200 किलोमीटर दूर है। अब तक इससे जान-माल नुकसान की कोई खबर नहीं मिली।
भूकंप आने के बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने इवाटे, मियाकी व फुकुशिमा केन आदि प्रशांत समुद्र तटीय क्षेत्रों में सूनामी चेतावनी दी। अब सिर्फ 10 सेंटीमीटर की ऊंचाई वाली सूनामी देखने में आयी है।
उधर, टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर ने कहा कि अब फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र का उपकरण भूकंप से प्रभावित नहीं हुआ।
(ललिता)