चीन और दक्षिण सूडान ने 9 जुलाई को राजनयिक संबंधों की स्थापना की विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किया। इसी दिन दक्षिण सूडान स्थित चीनी दूतावास भी चलने लगा।
सूडान में चतुर्मुखी शांति समझौते और इस साल की शुरूआती में दक्षिण सूडान में चुनाव मतदान के मुताबिक दक्षिण सूडान गणतंत्र की स्थापना 9 जुलाई को हुई।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के विशेष दूत जांग वेइशीन ने दक्षिण सूडान गणतंत्र के स्थापना समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर को हू चिनथाओ का बधाई तार दिया। उन्होंने कहा कि चीन पांच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व सिद्धांतों के आधार पर दक्षिण सूडान के साथ दीर्घकालीक, स्वस्थ और स्थिर राजनयिक संबंधों का विकास करना चाहता है। इनके अलावा जांग वेइशीन ने एशियाई देशों की ओर से भाषण दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति सल्वा कीर और सूडान जनता के लिबरेशन आंदोलन के नेतृत्व में दक्षिण सूडान देश के निर्माण और विकास में दिन ब दिन कामयाबी हासिल करेगा और दक्षिण सूडान और सूडान हमेशा के लिए मैत्रीपूर्ण पड़ोसी व दोस्त बनेंगे।
कीर ने हू चिनथाओ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दक्षिण सूडान चीन के साथ संबंधों को महत्व देता है और चीन की मदद व समर्थन के लिए धन्यवाद करता है। दक्षिण सूडान चीन के साथ दोनों देशों के संबंध आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
(दिनेश)