दक्षिण पाकिस्तान के कराची बंदरगाह में सशस्त्र व्यक्तियों ने 7 जुलाई को दो बसों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 13 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए।
पाक पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हथियार लेकर कराची के केन्द्र में दो बसों को निशाना बनाकर हमला किया। उसी दिन कराची में हुई अनेक गोलीबारी व हिंसक घटनाओं में कुल 29 लोगों की मौत हुई।
इधर के तीन दिनों में कराची में जारी हिंसक घटनाओं में अब तक 65 लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, पहले अवामी नेशनल पार्टी के एक नेता कराची में घायल हुए। हाल में हुए सिलसिलेवार हिंसक हमलों की यह एक अहम वजह है। हिंसक हमलों को रोकने के लिये पाक पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर और वित्तीय केंद्र है ,जिसकी आबादी 1 करोड़ 40 लाख है। इस वर्ष से कराची में जातीयता व राजनीतिक दलों के बीच हुए कई संघर्षों में कई लोग मारे जा चुके हैं।
अंजली