संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 13 जुलाई को सूडान की स्थिति पर एक सार्वजनिक बहस आयोजित करेगा और 9 जुलाई को स्वतंत्र होने वाले दक्षिण सूडान गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र महासभा का नया सदस्य बनने के लिये सिफारिश भी करेगा।
सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र में स्थित जर्मनी के प्रतिनिधि पीटर विटिग ने 5 जुलाई को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा , सुरक्षा परिषद दक्षिण सूडान में स्थित नव नियुक्त संयुक्त राष्ट्र मिशन दल के बारे व्यापक चर्चा करेगा, ताकि इस मिशन दल के जनादेश की अवधि ,संरचना आदि समस्याओं पर बात हो सके। लेकिन अब तक यह निश्चित है कि मिशन दल का गठन शांति सेना,शांति नागरिक व शांति पुलिस तीन भागों से मिलकर किया जाएगा।
वर्ष 2005 सूडान घरेलू संघर्ष के दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित "व्यापक शांति समझौते" व इस जनवरी में दक्षिण सूडान में आयोजित जनमत – संग्रह के मुताबिक, दक्षिण सूडान 9 जलाई को औपचारिक रूप से दक्षिण सूडान गणराज्य के नाम पर अपनी स्वतंत्रता की घोषणा करेगा।
(अंजली)