चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 5 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि चीन उम्मीद करता है कि लीबिया संकट से संबंधित विभिन्न पक्ष विवेक के साथ वर्तमान स्थिति पर निगाह रख कर जल्द ही युद्धविराम लागू कर सकेंगे,ताकि लीबिया संकट का अधिक जल्दी राजनीतिक तौर पर समाधान किया जा सके।
सूत्रों के अनुसार लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफ़ी ने हाल में कहा कि लीबिया नाटो के हवाई हमलों का जवाब देने के लिये लीबिया यूरोपीय जनता तथा सरकारी संस्थाओं के खिलाफ़ हमले बोलेगा।संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए होंग लेई ने कहा कि चीन का हमेशा से विचार रहा है कि बल प्रयोग से समस्या हल नहीं हो सकती है।इससे समस्या और जटिल हो जाएगी।
चीन लीबिया मुद्दे के राजनीतिक निपटारे के लिये अफ़्रीकी संघ की कोशिशों का समर्थन व प्रशंसा करता है।आशा है कि संबंधित पक्ष, देश व जनता के मूल हितों के मद्देनज़र गंभीरता से मध्यस्थता के ढांचे को सोचकर जल्द ही सार्थक वार्ता शुरू करेंगे।अफ़्रीकी संघ के 17वें शिखर सम्मेलन में पारित लीबिया संकट के राजनीतिक समाधान के लिये नये रोड मैप की चर्चा में होंग लेई ने यह बात कही।
(लिली)