3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी प्राधिकरण संघ(आई.ए.ए.सी.ए.) के अध्यक्ष,चीन के सर्वोच्च प्रोक्यूरेटोरेट के प्रभारी छ्यौ च्यैन मिंग ने शांग हाई में इस संगठन की तीसरी संगोष्ठी में भाग ले रहे कुछ देशों व संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान कहा कि चीन विभिन्न देशों की भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं के साथ मिलकर भ्रष्टाचार-विरोधी सहयोग में सकारात्मक योगदान देने को तैयार है।
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी प्राधिकरण संघ की गतिविधियों में से एक यह संगोष्ठी भ्रष्टाचार विरोधी क्षेत्र में एक प्रमुख पेशेवर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी बन गयी है।छ्यौ च्यैन मिंग ने उम्मीद जतायी कि इस संगोष्ठी के ज़रिये उस में भाग लेने वाले देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि भ्रष्टाचार से लड़ने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बेहतर ढंग से समझेंगे और इस सहयोग को और आगे बढाने की कोशिश करेंगे।
(लिली)