Web  hindi.cri.cn
क्वी चोउ में ग्रामीण पर्यटन
2011-07-04 17:32:10

कुछ ही समय पहले, क्वी चोउ प्रांत में पर्यटन सप्ताह मनाने के दौरान, इस प्रांत के विभिन्न भागों से आई पर्यटन कंपनियों ने पर्यटन क्षेत्र और पर्यटन संसाधन के बारे में देश के विभिन्न स्थानों से आए पर्यटकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पर्यटन सप्ताह मेले में क्वी चोउ प्रांत के आन शुन के मंडप के सामने दो स्थानीय ऑपेरा कलाकारों ने बहुत सारे दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। उन लोगों के पहनाव को लोगों के द्वारा एक विशेष नाम भी दिया गया। दोनों कलाकारों पर रंगबिरंगा और मोटा पोशाक पहना हुआ था। चेहरे पर मुखौटा था और पीठ पर चार झंडियां लगी हुई थी। पेइचिंग ऑपेरा में पीठ पर लगी झंडी को खाउ झंडा कहते हैं जब कि आन शुन के थुन लुंग पाओ के स्थानीय ऑपेरे में इसे पीठ पर लगा झंडा कहा जाता है। स्थानीय ऑपेरा कलाकार जङ होंग ने अपना अनुभव बताते हुए कहाः

मुझे बहुत गर्मी लग रही है। लेकिन हमारी प्रस्तुति से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आन शुन के थुन लुंग पाओ संस्कृति की जानकारी मिल रही है, इस से हमें खुशी भी हो रही है। हम पूरे विश्व को बताना चाहते हैं कि हमारे आन शुन में इतनी प्राचीनतम संस्कृति मौजूद है। इस स्थानीय ऑपेरे का इतिहास लगभग 600 साल पुराना है।

चीन के थाईवान द्वीप से आए एक पर्यटक शन यी श्योंग ने जब यह ऑपेरा देखा तो आश्चर्य से उसकी आँखें खुली रह गईं और उसने उन दोनों कलाकारों के फोटो अपने कैमरे में कैद कर लिया।

यह बहुत ही प्राचीन और पारंपरिक ऑपेरा है। थाईवान में इस तरह के पोशाक विरले ही दिख पाते हैं। यह लोगों को काफी आकर्षित करने वाला है। पर्यटकों के द्वारा क्वी चोउ की प्रशंसा सुनकर क्वी चोउ प्रांत के पर्यटन विभाग के निदेशक को भी गर्व महसूस हुआ, उन्होंने कहाः

हमने यहाँ के पर्यटन बाजार को आगे बढाने की ठान ली है। यहाँ पर चारों मौसम के लिए पर्यटन संसाधन प्राप्त होता है जिससे पर्यटन बाजार की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है, फलस्वरूप हमारे पर्यटन बाजार का सतत और तेज विकास होता जा रहा है।

अगर क्वीचोउ की बात करते हैं तो यहाँ पर लोगों को सबसे ज्यादा यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता आकर्षित करती है। इसके अलावा क्वी चोउ प्रांत के अल्पसंख्यक जातियों के लोगों के विशेष रहन-सहन और रीति रिवाज भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। क्वी चोउ प्रांत के लोक गीतों के प्रदर्शन ने न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय लोगों को भी क्वी चोउ प्रांत की सैर करने के लिए प्रेरित किया है। क्वी चोउ अब ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बन गया है।

वसंत के मौसम में, क्वी चोउ प्रांत की लोउ शान कुआन काउंटी के श्याओ पा गाँव में हजारों हेक्टेयर में फैले सरसों के खेत, पहाड़ों पर खिले नाशपाती व आड़ू के फूल और काले-काले खपरेल वाली छतों तथा नीचे लाल लाल रंग की खिड़कियों और सफेद रंग की दीवारों से बने मकानों की सुंदरता देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने अभी-अभी चित्रकारी की हो। आपके मानस पटल पर यह ऐसी सुंदर छाप छोड़ देता है मानो आप किसी चित्रकार के चित्रकारी में खो गये हों। दक्षिण पूर्व क्वीचोउ प्रांत के शिचांग प्रिफेक्चर के मियाओ गांव में हजारों मियाओ अल्पसंख्यक जाति के लोगों के घर और मकानों को चीन में सबसे सुंदर जगह माना जाता है और यह चीन का सबसे बड़ा मियाओ जाति का गांव है। प्रतिदिन यहाँ आकर मियाओ जाति के रहन-सहन और रीतिरिवाज का मजा लेने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।

हमारे यहाँ पर अभी लगभग 84 बेड है, और लगभग 200 पर्यटकों के लिए आराम के साथ साथ भोजन का भी प्रबंध है।

30 वर्षीय ली चन इस गाँव के सबसे बड़े मियाओ होटल की व्यवस्थापक है। उन्होंने भी बहुत पहले से ही गाँव में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था करना शुरू किया था। शुरू में तो वे केवल इस व्यवसाय में अपना भाग्य ही आजमाना चाहती थी, लेकिन बाद में उनके परिवार के सभी छः सदस्य इसी काम में लग गये। अभी वर्तमान में उन्होंने 40 और लोगों को इस काम में लगाया है। वर्ष 2008 में, ली चन जब शहर से काम से वापस आईं तो उन्हें पता था कि क्वी चोउ प्रांत का तीसरा पर्यटन मेला शि चयांग क्षेत्र में आयोजित होगा, तो उन्हें महसूस हुआ था कि उनके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। इस पर उन्होंने कहाः

मैने हिम्मत करके बैंक से दो लाख चीनी य्वान का लोन ले लिया और कुछ अपनी जमा-पूँजी भी लगाकर आ नुंग मियाओ होटल का निर्माण किया। वर्ष 2008 के सितंबर माह में आयोजित पर्यटन मेला और अक्टूबर की छुट्टी में मैंने पर्यटन से एक लाख अस्सी हजार य्वान कमाये।

ली चन के नेतृत्व में गाँव के दूसरे लोग भी इस व्यवसाय में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने लगे और इस तरह गाँव में लगभग 600 लोग इस काम में शामिल हो गये। इस से प्रेरित होकर आसपास के गाँवों में सड़कों के किनारे वृक्षारोपण और खेतीबारी व पशुपालन उद्योगों का भी विकास हुआ और यहां पहाडों और नदियों के विकास, पारंपारिक संस्कृति के संरक्षाण और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा करने के सिद्धांत के मुताबिक कृषि उत्पादन और ग्रामीण संसाधन को पर्यटन विकास का रूप दिया गया, जिस से ग्रामीण विकास ढांचे की अपनी श्रेष्ठता कायम हुई है। क्वीचोउ प्रांत के छिएन तुंग नान के पर्यटन विभाग के उपनिदेशक चांग युवान छिंग ने कहाः

शी चयांग की सफलता ने सबसे पहले यहाँ की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाया और यहाँ के लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन हुआ तथा लोगों में पारंपारिक संस्कृति की सुरक्षा के प्रति विश्वास और प्रगाढ़ हुआ। हमने तीन सालों की मेहनत के बाद आसपास के इलाकों को भी पर्यटन के योग्य बना दिया है।

इधर के कुछ सालों में क्वी चोउ प्रांत की पार्टी कमेटी और प्रांतीय सरकार ने ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए कई तरह के नियमों में संशोधन किया है। उन्होंने यहाँ के पर्यटन विकास के लिए तरह-तरह के पर्यटन संसाधनों का विकास किया है, जिससे देशी-विदेशी पर्यटक आकर्षित हुए। एक अनुमान के अनुसार, पिछले पाँच सालों में, क्वी चोउ प्रांत के चार लाख से ज्यादा लोगों ने पर्यटन के विकास के द्वारा अपना जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार लाया है। क्वीचोउ प्रांत के पर्यटन विभाग के निदेशक फु यिंग छुन ने कहाः

ग्रामीण पर्यटन का विकास ग्रामीण संसाधन के विकास का सबसे तेज माध्यम है। गाँवों में खेती के बाद बचे हुए लोग इस क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं और इस तरह से बिना गाँव छोड़े वे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। ग्रामीण पर्यटन का विकास हमारे प्रांत में पर्यटन विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। और यह अब ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने का सबसे अच्छा साधन बन चुका है।

वर्ष 2006 से, क्वी चोउ प्रांत ने आन शुन शहर, छिएन नान प्रिफेक्चर, छिएन तुंग नान प्रिफेक्चर, चुन यी शहर और थुंग रन क्षेत्र जैसे जगहों पर हर साल पर्यटन संसाधन विकास मेला आयोजित करता आ रहा है। इससे पर्यटन संसाधन का विकास, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था और पर्यटन सेवा आदि सभी क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास हुआ है। इसके साथ-साथ क्वी चोउ प्रांत ने रंगबिरंगा क्वीचोउ के नाम से अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी शुरू किया है जिसमें संगीत, नाट्य आदि प्रतियोगिता शामिल है।

पिछले पाँच सालों में, क्वी चोउ प्रांत के पर्यटन उद्योग की कुल आमदनी में 34.31 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जिसकी वार्षिक वृद्धि दर पूरे चीन में सबसे आगे है। आने वाले पाँच सालों में, क्वी चोउ प्रांत देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए क्या नया लेकर आएगा, इसके बारे में क्वीचोउ प्रांत के पर्यटन विभाग के निदेशक फु यिंग छुन ने कहा, क्वी चोउ प्रांत हरेक मौसम में पर्यटकों के लिए छुट्टी बिताने वाले संसाधनों के विकास पर काम कर रहा है। आशा है कि हमलोग पर्यटकों के लिए विशेष प्रकार के पर्यटन संसाधन तैयार कर सकेंगे और जो भी पर्यटक क्वी चोउ आते हैं, वे यहाँ से संतुष्ट होकर जाएंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040