तीन जुलाई की रात, थाईलैंड के निचले सदन के चुनाव के आरंभिक नतीजे निकले जिस के अनुसार विपक्ष दल पीटीपी को सभी 500 सीटों का भाग जीतकर बहुमत मिला है। सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख, काम चलाऊ सरकार के प्रधानमंत्री अभिसित विजयजीवा ने उसी रात भाषण देकर चुनाव में अपनी हार मान ली।
अभिसित विजयजीवा ने अपने भाषण में पीटीपी को चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी और पीटीपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार यिंगलक शिनावाट्र को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने पर भी बधाई दी। अभिसित ने कहा कि उनकी आशा है कि आम चुनाव के बाद देश में एकजुट होने के साथ नई सरकार चुनाव प्रचार में नागरिकों को दिए अपने वायदों का पालन करेगी, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी विपक्ष दल के रूप में संसद में रचनात्मक भमिका निभाएगी। अभिसित ने जोर देते हुए कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी पीटीपी के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावाट्र को क्षमादान देने का विरोध करती रहेगी।
अभिसित के भाषण के बाद यिंगलक ने पीटीपी के मुख्य कार्यालय में भाषण भी किया। उन्होंने आम चुनाव के सुचारू संचालन पर अभिसित व सभी नागरिकों का आभार किया।
(नीलम)