चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना का 90वीं वर्षगांठ समारोह पहली जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस मौके पर चीनी क्म्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव हू चिनथाओ ने भाषण दिया। इस पर विदेशी मीडिया का ध्यान केंद्रित हुआ है।
ब्रिटिश मीडिया बीबीसी ने सबसे पहले समारोह से संबंधित रिपोर्ट दी और हू चिनथाओ के भाषण में भ्रष्टाचार विरोधी, मार्क्सवादी पार्टी की प्रगतिशीलता आदि पर ध्यान दिया।
इटालवी संवाददाता एजेंसी ने हू चिनथाओ के भाषण में भ्रष्टाचार विरोधी क्षेत्र में चीन का कारगर कदम व दृढ़ संकल्प का उच्च मूल्यांकन किया।
सिंगापुर के ल्यानहो चापाओ ने मुख्य तौर पर हू चिनथाओ द्वारा प्रस्तुत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सामने मौजूद चार तरह के खतरों से जुड़ी रिपोर्ट दी।
थाई समाचार एजेंसी ने भी समारोह में हू चिनथाओ के भाषण की रिपोर्ट की।
(श्याओ थांग)