Web  hindi.cri.cn
चीन वैश्विक शांति व विकास में योगदान जारी रखेगा
2011-07-01 15:01:55

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना का 90वीं वर्षगांठ समारोह 1 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव हू चिनथाओ ने समारोह में कहा कि चीन वैश्विक शांति व विकास के लिए कोशिश जारी रखेगा, ताकि और अधिक योगदान दिया जा सके।

हू चिनथाओ के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व जनता हमेशा वैश्विक शांति व विकास को आगे बढ़ाने की सक्रिय शक्ति है। वर्तमान में शांति, विकास और सहयोग की लहर नहीं बदली है। मगर वैश्विक शांति व विकास के सामने कई चुनौतियां मौजूद हैं। चीन स्वतंत्र और शांतिपूर्ण राजनयिक नीति, शांतिपूर्ण विकसित रास्ते, आपसी लाभ वाली खुलेद्वार नीति अपनाकर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग करेगा। साथ ही विकासशील देशों की सही मांगों व समान हितों का संरक्षण कर सक्रिय रूप से बहुपक्षीय मामलों में भाग लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्था सही दिशा में बढ़ाएगा। चीन सुधार व खुलेद्वार की नीति जारी कर विभिन्न देशों के साथ सहयोग मज़बूत कर अपने शांतिपूर्ण विकास से विभिन्न देशों का समान विकास आगे बढ़ाएगा।

हू चिनथाओ ने यह भी कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी स्वतंत्रता, समानता, आपसी सम्मान और एक दूसरे के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत पर विभिन्न देशों व क्षेत्रों की राजनीतिक पार्टियों और संगठनों के साथ सहयोग व आवाजाही कर देश प्रशासन के अनुभव सीखते हुए आपसी संबंध आगे बढ़ाएगी।

(दिनेश)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040