चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर युरोपीय व अमेरिकी देशों के नेताओं,पार्टियों और राजनीतिक दलों ने इधर के दिनों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति को पत्र या संदेश भेजकर अपनी हार्दिक बधाई दी।
ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय पार्टी के नेता वार्रेन ट्रुस्स ने अपने पत्र में कहा कि चीन क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महान देश के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख़ड़ा हुआ है। पिछले 30 वर्षों में हुई सब से महत्वपूर्ण और सकारात्मक प्रगतियों में से यह एक है। चीन क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व विकास को मज़बूत करने, आपदा की राहत और अतर्राष्ट्रीय वार्ता को आगे बढ़ाने आदि क्षेत्रों में दिन प्रति दिन अपनी सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है। ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय पार्टी इस अवसर पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सहयोग क्षेत्रों का और विस्तार करने व ऑस्ट्रिया-चीन संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिये प्रयास करने की इच्छुक है।
रूस की संघीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गन्नादी आनदर्येवीछ ज़्युगानोव ने शुभकामना संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी निस्वार्थ भाव से जन सेवा करने के आदर्श पर आगे बढ़ रही है। चीनी लोक गणराज्य की स्थापना समकालीन इतिहास में सब से महत्वपूर्ण घटना है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिये एक ऐतिहासिक सफलता भी है। चीन ने जो अर्थव्यवस्था,विज्ञान,संस्कृति, खेल व सामाजिक जीवन आदि क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धियां हासिल की हैं, वह जगजाहिर है। रूसी कम्युनिस्ट पार्टी को इस पर बहुत गर्व है।
वहीं, रूसी रूसीय एकता पार्टी की सर्वोच्च समिति एवं राष्ट्रीय डूमा के अध्यक्ष बोरिस ग्रिज़लोव ने बधाई संदेश भेजकर कहा कि स्थापना से लेकर अभी तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने युद्ध व कठिनाइयों से भरे रास्ते पर चलकर स्वतंत्रता और मुक्ति प्राप्त की और साथ ही चीनी जनता को खुशहाल और शांतिपूर्वक जीवन प्रदान किया।
इज़रायल के राष्ट्रपति पेरेज़ ने शुभकामना पत्र में लिखा कि इज़रायल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले चीन द्वारा पिछले कई वर्षों में हासिल की गईं महान सफ़लता और चीनी जनता को प्रदान की गई खुशहाली की गहरी सराहना करता है।
न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय पार्टी के नेता यानी प्रधानमंत्री जॉन की ने अपने पत्र में कहा कि न्यूज़ीलैंड सभी अवसरों से लाभ उठा कर दोनों देशों की सरकारों व जनता के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही को और मज़बूत करने का इच्छुक है।
ग्रीस के प्रधानमंत्री जोर्ज पापानद्रीआउ ने शुभकामना पत्र भेज कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीन के आर्थिक विकास और समाज की खुशहाली में भव्य योगदान दिया है। साथ ही सामंजस्यपूर्ण समाज और सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण में भी उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
इसके अलावा बल्गेरिया, सर्बिया, अर्जेंटीना, मेक्सिको, चेक गणराज्य, सूरीनाम और आयरलैंड आदि देशों के नेताओं,पार्टियों और राजनीतिक दलों ने भी पत्र या संदेश भेजकर अपनी शुभकामनाएं दीं।
(रमेश)