चीन व चाड की रिफाइनरी परियोजना दोनों देशों के बीच सहयोग में एक नई उपलब्धि है। इससे पता चलता है कि चीन और अफ्रीका के बीच सहयोग आपसी लाभ व समान हित का है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 30 जून को पेइचिंग में यह बात कही।
बताया जाता है कि रिफाइनरी परियोजना चीनी राष्ट्रीय पेट्रोलियम निगम व चाड के बीच सहयोग की परियोजना है। 29 जून को इसका काम शुरू हो गया। इस बारे में पूछे जाने पर होंग लेई ने कहा कि 2006 में चीन और चाड के बीच राजनयिक संबंधों की पुनः स्थापना के बाद अब तक दोनों देशों के बीच संबंध जल्द ही बहाल हुए। रिफाइनरी परियोजना दोनों के बीच सहयोग में एक नई उपलब्धि है। इससे एक बार फिर जाहिर हुआ है कि चीन व अफ्रीका के बीच सहयोग आपसी लाभ व समान हित का है, जिसकी अफ्रीकी देशों ने प्रशंसा की है। चीन अफ्रीका के विकास में सहायता देता रहेगा।
(ललिता)