फ़्रांसीसी राष्ट्रपति भवन एलिस पैलेस ने 29 जून को कहा कि अफ़गानिस्तान में 18 महीने तक अपह्रत किए गए फ़्रांस के दो संवाददाता रिहा हो गए।
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ने 29 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी दोनों संवाददाता स्टीफ़न तापोनियर व हर्वे गैसकुयिर की रिहाई पर बहुत खुश हैं । उन्होंने अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई और उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने संवाददाताओं को बचाने की कार्रवाई में प्रयास किए हैं। सारकोजी ने कहा कि वे अफ़गानिस्तान सरकार व अफ़गान जनता को समर्थन देना जारी रखेंगे।
अफगानिस्तान स्थित फ्रांसीसी दूतावास की रिपार्ट के अनुसार फ्रांसीसी मीडिया ने कहा कि दोनों संवाददाताओं की शारीरिक और मानसिक हालत अच्छी है।
स्टीफ़न तापोनियर व हर्वे गैसकुयिर नम्बर तीन फ्रेंच टेलीविजन चैनल के संवाददाता हैं। 30 दिसंबर 2009 को अफ़गानिस्तान में कवरेज करते समय उन का अपहरण कर लिया गया था।