पिछले दिनों उत्तर व पूर्वी भारत में हुई भारी वर्षा के कारण कम से कम 31 लोग मारे गए और हज़ारों बेघर हुए हैं।
समाचार पत्र द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को उत्तर भारत यूपी व उत्तराखंड में हुई लगातार बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोग मारे गए।
इसके साथ ही यह भी खबर है कि पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों में वर्षा के चलते कम से कम 17 लोगों की जान गई, जबकि नौ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
बंगाल की खाड़ी में हलचल के चलते हुई बारिश की वजह से मिट्टी से बने कम से कम 25,750 घर क्षतिग्रस्त हुए और पानी में बह गए।
वहीं देश के वित्तीय हब मुंबई में भी भारी बारिश के कारण शहर के निचले हिस्सों में जल-भराव की खबर है, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोग प्रभावित बताए जाते हैं।
(हेमा)