दक्षिण समुद्र क्षेत्र की शांति, स्थिरता चीन व अमेरिका समेत एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी देशों के हितों में है। चीन को उम्मीद है कि विभिन्न पक्ष क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक वार्ता करेंगे, ताकि शांतिपूर्ण ढंग से दक्षिण समुद्र विवाद का समाधान किया जा सके। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग यूच्यून ने 29 जून को पेइचिंग में यह बात कही।
फिलीपींस व अमेरिकी सेना का 11 दिवसीय संयुक्त सेन्याभ्यास 28 जून को शुरू हुआ। इस पर यांग यू च्वून ने चीन का पक्ष रखते हुए कहा कि संबंधित देशों के बीच प्रतिरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग किसी अन्य पक्ष के खिलाफ नहीं होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि संबंधित देश क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए सार्थक वार्ता करेंगे।
हाल में दक्षिण समुद्र की स्थिति तनावपूर्ण रही है। वियतनाम व फिलीपींस आदि देशों ने इस क्षेत्र में सैन्याभ्यास किया। इसके साथ ही चीन ने भी सैन्य प्रशिक्षण किया। विदेशी मीडिया का मानना है कि चीनी नौ सेना का प्रशिक्षण दक्षिण समुद्र की तनावपूर्ण स्थिति में हुआ। इस पर यांग यूच्वून ने कहा कि चीनी सेना का प्रशिक्षण सामान्य कार्यवाही है। चीन शांतिपूर्ण वार्ता से दक्षिण समुद्र विवाद का समाधान करने के पक्ष में है।
(ललिता)