चीन शांतिपूर्ण व समृद्ध रणनीतिक साझेदारी के आधार पर भारतीय सेना के साथ संबंध बढ़ाना चाहता है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग यूच्वून ने 29 जून को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले साल दोनों देशों की सेनाओं की आवाजाही में कुछ मुश्किलें पैदा हुईं, लेकिन दोनों पक्षों ने संपर्क व सलाह बरकरार रखते हुए एक उचित समाधान ढूंढ़ने की कोशिश की। अंततः दोनों के बीच सहमति कायम हुई है।
हाल में भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल की चीन यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने सीमांत क्षेत्रों में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए कोशिश करने पर सहमति जताई, ताकि सीमांत रक्षक टुकड़ियों के बीच आवाजाही मजबूत की जा सके।
(ललिता)