अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानिकि आई एम एफ़ ने 28 जून को कहा कि क्रिस्टीन लेगार्डे, फ़्रांस की आर्थिक, वित्तीय व उद्योग विभाग की मंत्री, आई एम एफ़ की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं, जो आई एम एफ़ की स्थापना के बाद इस की पहली महिला अध्यक्ष हैं।
आई एम एफ़ ने 28 जून को एक बयान में कहा कि लेगार्डे का 5 वर्ष का कार्यकाल 5 जुलाई 2011 से शुरु होगा।
आई एम एफ़ ने 20 मई 2011 को नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरु की, जो 30 जून से पहले ख़त्म होगी।
लेगार्डे और मेक्सिको सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष अगस्टिन कार्सतंस इस पद के दो लोकप्रिय प्रतियोगी हैं। आई एम एफ़ के बयान के अनुसार, वे दोनों इस पद के लिए जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। अंत में, कार्यकारी बोर्ड लेगार्डे के नाम पर सहमत हुआ है,और इस तरह वह आई एम एफ की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं।
(विवेक)