वियतनाम के नेताओं के विशेष प्रतिनिधि यानि वियतनाम के उप विदेश मंत्री हू छुनह्वा की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच दक्षिण सागर के मसले पर सहमति कायम हुई। चीन को आशा है कि वियतनाम चीन के साथ संबंधित सहमति का कार्यान्वयन कर दक्षिण सागरीय क्षेत्र की स्थिरता व शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 28 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने मैत्रीपूर्ण विचार विमर्श से इस मामले का समाधान करने पर सहमति व्यक्त की है। वे मामले को व्यापक और जटिल बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाएंगे। दोनों देश बाहरी ताकतों के इस मामले में हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। दोनों को सक्रिय रूप से सार्वजनिक लोकमतों का मार्गदर्शक करना चाहिए, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच दोस्ती और विश्वास को ठेस पहुंचाने वाली बात या कार्रवाई न हो। चीन को उम्मीद है कि वियतनाम चीन के साथ संबंधित सहमति का कार्यान्वयन कर साथ दक्षिण सागरीय क्षेत्र की स्थिरता व शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करेगा।
होंग लेइ ने यह भी कहा कि दक्षिण सागर मामला चीन व वियतनाम के बीच का है। इसका समाधान दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता और मैत्रीपूर्ण विचार विमर्श से किया जाना चाहिए। चीन को उम्मीद है कि अन्य देश चीन और वियतनाम का सम्मान करेंगे।
(दिनेश)