अमरीका, अफ़गानिस्तान व पाकिस्तान के प्रतिनिधि 28 जून को अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में अफ़गानिस्तान की शांतिपूर्ण प्रक्रिया के सवाल पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक करेंगे। यह अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा द्वारा अफगानिस्तान से अमरीकी सेना हटाने की योजना घोषित किए जाने के बाद उक्त तीनों पक्षों के बीच आयोजित होने वाली पहली बैठक होगी।
विश्लेषकों का मानना है कि तालिबान के साथ शांतिपूर्ण वार्ता करने का सवाल इस बार की बैठक का प्रमुख मुद्दा होगा।