भारत ने सोमवार को फ्रांस में भारतीय राजदूत रंजन मथाई का देश के अगले विदेश सचिव के रूप में नामांकन किया है। रंजन मथाई जुलाई 31 को इस पद से सेवानिवृत्त होने वाली विदेश सचिव निरूपमा राव की जगह लेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने मीडिया को बताया कि रंजन मथाई 1 अगस्त से विदेश सचिव के रूप में दो साल के लिए काम करेंगे। रंजन मथाई भारतीय विदेश सेवा के 1974 बैच के अधिकारी हैं।
रंजन मथाई वियना, कोलंबो, वाशिंगटन, तेहरान और ब्रुसेल्स के भारतीय दूतावास में काम कर चुके हैं।
राजनीति विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट रंजन मथाई फरवरी 1998 से जून 2001 तक इजराईल के भारतीय राजदूत रह चुके हैं। इसके अलावा वे ब्रिटेन और अगस्त 2001 से जुलाई 2005 तक कतर के राजदूत रह चुके हैं।
वर्तमान विदेश सचिव निरूपमा राव इससे पहले चीन में भारतीय राजदूत रह चुकी हैं और उनका अगला कार्यकाल अमरीका के राजदूत के रूप में होगा।