पाकिस्तान के टी.वी स्टेशन की 27 जून की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी मानव रहित विमान ने 27 जून को पाकिस्तान के जनजातीय क्षेत्रों पर हमले किये जिनमें कम से कम 26 लोग मारे गए।
रिपोर्ट के अनुसार 27 जून की दोपहर को एक अमेरिकी मानव रहित विमान ने दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्य शहर वाना में संदिग्ध आतंकवादियों की एक कार को निशाना बना कर हमला किया,उस समय कार में 12 व्यक्ति थे।उसी रात इस विमान द्वारा किए गए एक दूसरे हमले में 14 व्यक्तियों की मौत हुई है।
अमेरिका ने पाकिस्तान में हवाई हमलों में तेजी की है। 3 जून को, अमेरिकी मानव रहित विमान ने दक्षिण वजीरिस्तान में किए एक हमले में इल्यास कश्मीरी को निशाना बनाया था, वह पांच प्रमुख आतंकवादी नेताओं मे से एक है।
वेद 0628-01