इस साल सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है, इस मौके पर अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने हाल में पत्र भेजकर बधाई दी और दो अफगान बड़े शहरों में सीआरआई के एफ़एम कार्यक्रमों व दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों में सीआरआई की अहम भूमिका की प्रशंसा की।
करज़ई ने पत्र में कहा कि सीआरआई पश्तो भाषा में कई दशकों से कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। इस दौरान उसने अफगान की स्पुगमे रेडियो स्टेशन के साथ सहयोग कर काबुल व कंधार में एफएम कार्यक्रम का प्रसार शुरू किया, यह एक नई उपलब्धि है।
करज़ई के मुताबिक अफगान जनता सीआरआई के कार्यक्रम पसंद करती है और देश में श्रोताओं की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। सीआरआई की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने सभी सीआरआई कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि भविष्य में वे अपने काम में ज्यादा सफलता हासिल करेंगे।
(दिनेश)