पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के मुताबिक इस साल जुलाई 2010 से जून 2011 तक पाकिस्तान का कुल निर्यात 22.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो चुका है और जून के अंत में यह मात्रा 25 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
पाकिस्तानी व्यापार विकास ब्यूरो के निदेशक तारीक इकबाल पुरी ने हाल में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के कपड़े ,चमड़े ,समुद्री उत्पाद ,संगमरमर व खनिज आदि वस्तुओं का मिस्र ,मध्य पूर्व ,चीन ,जापान,दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में बहुत स्वागत किया गया है।
तारीक ने कहा दक्षिण एशिया के अलावा ,पाकिस्तानी व्यापार विकास ब्यूरो चीन व जापान को मुख्य लक्ष्य बनाकर वैश्विक निर्यात व्यापार पर ध्यान देगा।
अंजली