बांग्लादेश के उर्जा और खनिज संसाधन मंत्री इनामुल हक ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के पास अब 320 बिलियन घन मीटर गैस का भंडार उपलब्ध है।
मंत्री ने कहा कि देश में अब प्रतिदिन 500 मिलियन घन फिट गैस की कमी हो रही है।
देश के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने मंत्री इनामुल हक का हवाला देते हुए बताया कि देश में प्रतिदिन 2,020 मिलियन घन फिट गैस का उत्पादन हो रहा है जबकि प्रतिदिन 2500 घन फिट गैस की माँग है।
उन्होनें कहा कि वर्ष 2015 तक गैस उत्पादन को 2800 मिलियन घन फिट करने के लिए नये कुओं की खुदाई और पुराने कुओं की मरम्मत की जा रही है। अब तक 23 गैस स्थलों की खोज की जा चुकी है। सरकार ने गैस और कोयला के उत्पादन के लिए नयी योजनाएं बनायीं है।
उन्होनें आगे कहा कि, सरकार ने गैस स्थलों की खोज, निष्कर्षण और वितरण के लिए अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालीन योजनाएं शुरु की है। उन्होनें कहा कि बांग्लादेश पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा नये गैस स्थलों की खोज शुरू की जा चुकी है जबकि पेट्रोबांग्ला राष्ट्रीय तेल कंपनी और अमरीकी कंपनी कोंको-फीलिप ने साथ मिलकर समुद्र में गैस और तेल के खोज के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है।