अफ्रीकी संघ की लीबियाई सवाल संबंधी तदर्थ समिति की छठी बैठक ने 26 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लीबिया के नेता कर्नल गद्दाफी इस पर सहमत हो चुके हैं कि वे लीबियाई संकट के अंत के लिए शांति-वार्ता में उपस्थित नहीं होंगे।
इस समिति ने गद्दाफी के इस निर्णय का स्वागत किया और फिर से इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक उपाय लीबियाई संकट का एकमात्र समाधान है।अफ्रीकी सवालों का खुद अफ्रीकियों को समाधन करने दिया जाना चाहिए।
समिति ने यह भी तय किया कि कई देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे जाएंगे,ताकि सकारात्मक मध्यस्थता से लीबियाई सवाल के राजनीतिक समाधान को बढावा मिल सके।
समिति ने और गंभीर मानवीय संकट की रोकथाम के लिए नाटो से हवाई हमला बन्द करने की अपील भी की।
लीबिया में अस्थिरता पैदा होने के बाद से अफ्रीकी संघ लीबिया के खिलाफ़ सैन्य कार्यवाहियों का विरोध करता रहा है और संकट के समाधान के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपने का पक्षधर रहा है।