भारत सरकार ने 25 जून को आंशिक तेल व प्राकृतिक गैस के दामों को एक बार फिर उन्नत करने का एलान किया, जिस से नागरिकों का विरोध किया गया और विभिन्न शहरों में जुलूस निकला।
नई दिल्ली में विपक्ष पार्टी भाजपा और कई वामपंथी पार्टियों ने बड़े पैमाने वाले जुलूस का संगठन किया। लोकसभा के विपक्ष पार्टी के नेता, भाजपा के नेता सुशमा स्वराज ने कहा कि सरकार ने क्रमशः दस बार तेल व प्राकृतिक गैस के दामों को उन्नत किया, जिससे किसानों व हाउसवाइफ़ समेत गरीबी समुदायों को भारी क्षति पहुंच गई है। उन्होंने सरकार से तेल के दाम को घटाकर दिन ब दिन गंभीर हो रहे मुद्रा स्फीती सवाल के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री बनेर्जी ने कहा कि वे सरकार द्वारा तेल के दामों को लागतार उन्नत करने का समर्थन नहीं करती है। क्योंकि यह आम नागरिकों के लिए भारी मुश्किल पैदा होगी।
इसी दिन मंबई, हरियाणा और अन्य प्रमुख शहरों में इस प्रकार का जुलूस भी निकला।
(श्याओ थांग)