दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान के लुगर प्रांत के अधिकारी ने 25 जून को कहा कि उसी दिन दोपहर को एक आतमघाती कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक कम से कम 15 लोग मारे गए और अन्य 45 लोग घायल हुए हैं।
संबंधित खबर के अनुसार लुगर प्रांत की एक चिकित्सा संस्था के पास यह बम विस्फोट हुआ, जिसमें हताहत हुए सभी लोग नागरिक हैं और मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी अभी नहीं ली है।
लुगर प्रांत अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी भाग में हैं जो काबुल से कोई 60 किलोमीटर दूर है।(देव)