भारत और पाकिस्तान के बीच 23 जून को इस्लामाबाद में दो दिवसीय विदेश सचिव स्तरीय वार्ता शुरू हुई, जिसमें कई अहम सवालों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, ताकि बेहतर माहौल में बातचीत आगे बढ़ायी जा सके।
दोनों विदेश सचिव पहली गुप्त वार्ता की प्रतीक्षा में हैं। पाक अधिकारी ने कहा कि वार्ता में मुख्य तौर पर क्षेत्रीय सुरक्षा व कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होगी।
यह दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण वार्ता प्रक्रिया का एक हिस्सा है। इससे पहले आंतरिक, व्यापार व प्रतिरक्षा मामलों पर बातचीत बहाल हो चुकी है। योजनानुसार इस वार्ता के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्री भी अगले महीने भारत की राजधानी दिल्ली में बातचीत करेंगे। पाक अधिकारी का कहना है कि विदेश सचिवों की मुलाकात में विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता की तैयारी की जाएगी।
(ललिता)