चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ 24 जून की सुबह पेइचिंग से हंगरी, ब्रिटेन व जर्मनी की यात्रा पर रवाना हुए। जर्मनी में वे जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के साथ पहले दौर की चीन-जर्मनी सरकारी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
वन च्या पाओं हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्पान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन व जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के निमंत्रण पर इन देशों की यात्रा पर हैं।
चीन की उप विदेश मंत्री फ़ू यींग ने कहा कि वर्तमान में चीन व यूरोपीय देशों के बीत संबंध विकासशील व अग्रिम चरण में हैं। पारस्परिक सम्मान व समानता व आपसी लाभ के आधार पर चीन यूरोपीय देशों के साथ समझ बढ़ाएगा और सहयोग का विस्तार करेगा। 12 वीं पंचवर्षीय योजना शुरू होने के बाद यूरोप के लिये चीन की यह एक महत्वपूर्ण राजनयिक यात्रा है। इसका लक्ष्य संबंधित देशों के बीच संचार व सहयोग मज़बूत करना है।
हैया