सान डिस्क के मुख्य रणनीतिक अधिकारी समिट सदाना ने जानकारी दी कि भारत में होने वाले इस अड्डे में मुख्यतः डिजिटल संचय ड्राइव उत्पादित किए जाएंगे।
रिपोर्ट कहती है कि सान डिस्क कंपनी भारत में अपने शोध प्रतिष्ठान का विस्तार कर रही है।योजनानुसार वह सैकड़ों नए कर्मचारियों की भरती करेगी,जबकि इससमय उस के पास कोई 300 कर्मचारी हैं।इजीनियरों और तकनीशियनों को इस के भरती-काम में.प्रधानता दी जाएगी।
सान डिस्क हर साल 5 अरब अमरीकी डाँलर के मुनाफ़े से दुनिया में संचय ड्राइव बाजार के एक चाथाई भाग पर काबिज है।अब जापान,चीन के भीतरी इलाके,चीन के थाईवान,ब्रिटेन,इजराइल,आइलैंड और स्पेन में इस कंपनी के उत्पादन-अड्डे कायम हैं।