चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की एक मुख्य पत्रिका के ताजा अंग में चीन के पूर्व उपप्रधान मंत्री ज़ंग भे-यान का एक लेख छपा है,जिसमें कहा गया है कि चीन में सुधार व खुलेपन का कार्य इतिहास की नई शुरूआत पर खड़ा हुआ है।व्यवहार और तथ्य यह सिद्ध कर चुके है और आगे भी सिद्ध करेंगे कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीनी राष्ट्र के महान पुनरुद्धार को प्राप्त करने में असाधारण नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही है।
जंग भे-यान ने अपने लेख में कहा कि चीन में सुधार व खुलेपन की नीति के अमलीकरण को 30 सालों से भी अधिक समय हो गए हैं।इस अवधि में जीवनी शक्ति से ओत-प्रोत समाजवादी बाजार-व्यवस्था कायम हुई है,देश की आर्थिक शक्ति व सर्वतोमुखी ताकत खासे तौर पर बढी है,जनजीवन पर्याप्त खाने व पर्याप्त कपड़े नसीब न हो पाने की स्थिति से निकलकर आम खुशहाली के दौर में प्रविष्ट हुआ है।इससे जाहिर है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ऐसा असाधारण,अद्वितीय नेता है,जिस के नेतृत्व में चीनी राष्ट्र समृद्ध,सभ्यतापूर्ण,लोकतांत्रिक और सामंजस्यपूर्ण समाजवादी आधुनिक देश का निर्माण कर रहा है और अपने महान पुनरुद्धार की कोशिश कर रहा है।
लेख में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सुधार व खुलेपन-कार्य के दौरान मूल्यवान अनुभव अर्जित किए हैं और दूरगामी प्रभाव वाली आध्यात्मिक संपति बनाई हैं।