अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ़गानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना की वापसी की घोषणा की है। उन्होंने 22 जून की रात को कहा कि इस साल के अंत तक अफ़गानिस्तान से 10 हजार सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा।
ओबामा ने कहा ,वर्ष 2009 में अफ़गानिस्तान में सेना भेजने के बाद अमेरिका को सैन्य कार्रवाई में बहुत परिणाम हासिल हुए ,जो अल-कायदा आदि आतंकियों व तालिबान के खिलाफ व अफगान रक्षा बल के प्रशिक्षण में मददगार साबित हुए। इसलिये इस जुलाई से अमेरिका योजना के मुताबिक अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुलाएगा। और इस साल के अंत तक 10 हजार सैनिक स्वदेश लौट जाएंगे। इसके अलावा अगले वर्ष अन्य 33 हजार सैनिकों को भी वहां से हटाया जाएगा। साथ ही अमेरिका अफ़गान सुरक्षा बलों को वर्ष 2014 से पहले पूरी तरह घरेलू सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपने में समर्थन देगा,ताकि बड़े पैमाने पर अमेरिकी सेना को हटाया जा सके।
साथ ही ओबामा ने कहा ,हालांकि अमेरिका के सामने सेना हटाने की बड़ी चुनौती है ,लेकिन हम इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं ,ताकि अफगान बलों व तालिबान के बीच राजनीतिक सुलह हो सके। अमेरिका अफगानिस्तान के साथ भागीदारी दोस्ती का निर्माण करने के अलावा आतंकवाद के खिलाफ और अफगानिस्तान की संप्रभुता को समर्थन देगा।
अंजली