चीनी विदेश मंत्री यांग चे-छी ने 22 तारीख को पेइचिंग में लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के कार्यकारी ब्यूरो के अध्यक्ष माहमोद जिब्रिल के साथ बातचीत में कहा कि चीन लीबिया के सवाल पर कोई स्वार्थ नहीं चाहता और मानता है कि लीबिया का सवाल आखिरकार लीबिया का ही एक अन्दरुनी मामला है।लीबिया के भविष्य पर खुद लीबियाई जनता द्वारा फैसला लिया जाना चाहिए।
यांग चे-छी ने कहा कि लीबिया में संकट अभी जारी है।लीबियाई जनता युद्धाग्नि की पीड़ा झेल रही है,इस पर चीन बहुत चिन्तित हैं।हमें उम्मीद है कि लीबिया में मुठभेड के दोनों पक्ष राष्ट्र और जनता के हितों को महत्व देकर और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के संबद्ध प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर यथाशीघ्र युद्ध-विराम करेंगे,जिससे कि वर्तमान संकट का राजनीतिक समाधान हो सके और सच्ची शांति को एक अवसर मिल सके।यांग चे-छी का कहना है कि अपनी स्थापना के बाद राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद देश में एक प्रमुख राजनीतिक शक्ति बन गई है,जिस का प्रतिनिधित्व भी दिनोंदिन बढता जा रहा है।चीन उसे अपना एक मुख्य वार्ताकार मानता है।
माहमोद जिब्रिल ने कहा कि लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद लीबिया के सवाल पर चीन के निष्पक्ष रुख व लीबिया के संकट के हल में उस की सकारात्मक भूमिका की तारीफ़ करती है।श्री माहमोद जिब्रिल ने वचन दिया कि उन के दल के नियंत्रण वाले क्षेत्र में चीनियों और चीनी उद्यमों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।